परवान चढ़ रही है विजय और बुलबुल की प्रेम कहानी
परवान चढ़ रही है विजय और बुलबुल की प्रेम कहानी
अपने पॉलिटिकल ड्रामा से दर्शकों का दिल जीत रहा स्टार भारत का लोकप्रिय शो ‘साम दाम दंड भेद’ विजय और बुलबुल की प्रेम कहानी के लिए तैयार है. शो में भानु उदय विजय और ऐश्वर्या खरे बुलबुल की भूमिका निभा रहीं हैं.
विपरीत हालात में बुलबुल और विजय की शादी होती है. बुलबुल विजय को पसंद करती है जबकि विजय शायद ही उससे कभी नजर मिलाता है. एक दूसरे के विपरीत होने और पर्सनालिटी में अंतर होने के बावजूद स्क्रीन पर अच्छे कपल के रूप में उनमें आपस में प्रेम कैसे पनपता है, यह देखना और उनके प्यार को परवान चढ़ते देखना दिलचस्प होगा.
इस बारे में बताते हुए भानु उदय कहते हैं, “मैं बुलबुल के साथ बढ़ती प्रेम कहानी को एन्जॉय कर रहा हूं. पूरी तरह अजनबी दो लोगों का एक दूसरे को जानना और प्यार में पड़ना, इस तरह का किरदार निभाना वास्तव में मजेदार है. मैं बुलबुल के साथ इन सीन्स का लुत्फ़ ले रहा हूं. वे एक बहुत अच्छी अभिनेत्री हैं और उनकी मासूमियत बहुत ही दुर्लभ और प्यारी है. उनके साथ काम करके मैं खुश हूं.”
देखिए ‘साम दाम दंड भेद’ सोमवार से शनिवार रात 9 बजे स्टार भारत पर