एमपीईबी अधिकारियों की बैठक सम्पन्न
एमपीईबी अधिकारियों की बैठक सम्पन्न
जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री रामेश्वर कोठे के मार्गदर्शन में 09 दिसम्बर को जिला न्यायालय सहित तहसील न्यायालयो में आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के संबंध में एमपीईबी बड़वानी के अधिकारियों की बैठक का आयोजन शनिवार को किया गया।
बैठक के दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु बड़वानी के समस्त विद्युत अधिकारियों से चर्चा निर्देशित किया कि वे लोक अदालत में दी जाने वाली छूट का अधिक से अधिक लाभ लेने हेतु आम जनता को प्रोत्साहित कर अधिक से अधिक प्रकरणो का निराकरण कराये।
बैठक में विशेष न्यायाधीश श्री अखिलेश जोशी, प्रथम अपर जिला न्यायाधीश श्री अजय कुमार सिंह, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं न्यायाधीश श्री संजय कुमार गुप्ता, जिला विधिक सहायता अधिकारी सुश्री रेखा द्विवेदी, अधीक्षण यंत्री एमपीईबी श्री अनिल नेगी, कार्यपालन यंत्री श्री एसएस वर्मा, कार्यपालन यंत्री सेंधवा श्री मालवीय, लॉ अधिकारी श्री बीडी मिश्रा, जेएन पाटीदार उपस्थित थे।