अश्लील फ़ोटो वायरल करने वाले आरोपी को गिरफ्तार नही कर रही कुरार पुलिस ?
अश्लील फ़ोटो वायरल करने वाले आरोपी को गिरफ्तार नही कर रही कुरार पुलिस ?
महिला ने लगाई मानव विकास संस्था से मदत की गुहार
जितेंद्र शर्मा मुम्बई।वर्तमान समय मे मुम्बई पुलिस आयुक्त भले ही महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कितने भी दावे कर रहे हो परन्तु मुम्बई में महिलाएं आज भी पुलिस की संवेदनहीनता के चलते अपने आप को सुरक्षित महफूज नही कर रही है।जिसके चलते महिलाओ पर दरिंदगी की घटनाएं बढ़ती जा रही है और अपराधीयो के हौसलें बुलंद है। प्राप्त जानकारी अनुसार मालाड के तानाजी नगर में एक संवेदनशील वारदात प्रकाश में आयी है ।
गत माह एक महिला का अश्लील फ़ोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था ।इसकी जानकारी मिलते ही महिला ने कुरार पुलिस स्टेशन मे मामला दर्ज कराने गयी लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज करने में आना कानी करने लगी, इससे परेशान होकर महिला ने मानव विकास संस्था से मदत की मांग की ।जिसके बाद संस्था के हस्तक्षेप से कुरार पुलिस के गस्ती पुलिस निरीक्षक विजय खंडागले ने आईपीसी धारा 509,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया परंतु अभी तक किसी आरोपी को इस मामले मे गिरफ्तार नही किया गया है।जबकि आरोपी खुलेआम घूम रहे है।