सरकार किसान की पूरी उपज खरीदे : अजय सिंह
सरकार किसान की पूरी उपज खरीदे : अजय सिंह
भोपाल। नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर आरोप लगाया है कि वे भांवातर योजना के माध्यम से एक बार फिर किसानों के साथ धोखा करने जा रहे हैं।
उनका कहना है कि अगर उन्हें किसानों की मदद ही करना है तो वे उनकी पूरी उपज खरीदें। सरकार योजना के प्रचार-प्रसार व जश्न में 50 करोड़ रुपए खर्च करेगी, लेकिन सोयाबीन खरीदने व कर्ज माफी के लिए उसके पास पैसा नहीं है।
नेता प्रतिपक्ष ने बयान जारी करते हुए कहा है कि नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जिस भावांतर योजना को सरकार किसान हितैषी बता रही है व किसानों के लिए अहितकारी है। योजना में सरकार किसानों की पूरी उपज नहीं, बल्कि स्वयं द्वारा तय की गई मात्रा में खरीदी करेगी। इससे किसान को बची हुई उपज को खुले बाजार में औने-पौने दाम में बेचना होगा। सिंह ने आरोप लगाया कि खरीफ फसल 2017 की प्याज, मूंग, उड़द फसल समर्थन मूल्य पर बेचने वाले किसानों को आज तक भुगतान नहीं मिला है।