ब्यूरो ने गोल्ड ज्वेलरी की गुणवत्ता परखने चेन्नई भेजे नमूने
ब्यूरो ने गोल्ड ज्वेलरी की गुणवत्ता परखने चेन्नई भेजे नमूने
भोपाल। भारतीय मानक ब्यूरो ने भोपाल, इंदौर और देवास में 19 बड़े ज्वेलर्स के यहां बिक रहे स्वर्ण आभूषणों के नमूने जांच के लिए चेन्नई स्थित लैब में भेजे हैं। ये सभी ज्वेलर्स हॉलमार्क के लाइसेंसी हैं, यहां बिक रहा सोना कितना चोखा है, जांच रिपोर्ट से इसका खुलासा होगा। ब्यूरो की प्रदेश प्रमुख प्रीति भटनागर का कहना है कि समय-समय पर इस तरह की जांच होती रहती है।
मानक ब्यूरो का कहना है कि प्रदेश के सभी जिलों में हॉलमार्क वाले लाइसेंसी आभूषण विक्रेताओं की संख्या करीब पौने चार सौ है। हाल ही में ब्यूरो ने भोपाल, इंदौर एवं देवास में कुल 19 ज्वेलर्स के यहां बिक रहे जेवरों की गुणवत्ता परखने स्वर्ण आभूषणों के नमूने लेकर चेन्नई स्थित ब्यूरो की प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजे हैं। इनमें इंदौर के सर्वाधिक 13, भोपाल एवं देवास के तीन-तीन ज्वेलर्स शामिल हैं।
इन ज्वेलर्स से लिए नमूने
भोपाल के पंजाब ज्वेलर्स, श्री निवास डायमंड जेम्स एवं ज्वेलर्स, श्री गणेश हॉलमार्क ज्वेलर्स। इंदौर में सीएम ज्वेलर्स, पंजाब ज्वेलर्स, सराफ राजेन्द्र कुमार जैन, तनिशा ज्वेलर्स, डिवाइन ज्वेलर्स, ज्वेलर्स मानक लाल, बड़जात्या ज्वेलर्स एवं पंजाबी सराफ भी शामिल हैं। देवास में श्री आनंद ज्वेलर्स, आनंद ज्वेलर्स एवं रजत ज्वेलर्स।
जांचते हैं सोने की गुणवत्ता
ब्यूरो के सूत्रों का कहना है कि जिनके पास हॉलमार्क का लाइसेंस है, उनके यहां बिक रहे सोने-चांदी के जेवरों की गुणवत्ता जांचने के लिए भी उनके नमूने लिए जाते जाते हैं। इसके अलावा विभाग शिकायतों के अनुसार लाइसेंस की जांच करता है। ऐसे आभूषण विक्रेता जो हॉलमार्क का चि- लगाते हैं, उनके यहां भी लाइसेंस की वैधता का परीक्षण किया जाता है।
चेन्नई में कराएंगे जांच
सोने के जेवरों की गुणवत्ता जांचने के लिए नमूने लिए गए हैं। मानक ब्यूरो की यह नियमित प्रक्रिया है। सभी नमूने चेन्नई स्थित ब्यूरो की प्रयोगशाला में भेजे गए हैं। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।
– प्रीति भटनागर, ब्यूरो प्रमुख, भारतीय मानक ब्यूरो मप्र
Source:Agency