हैदराबाद से भागी ट्यूशन टीचर, भोपाल रेलवे पुलिस ने पकड़ा
हैदराबाद से भागी ट्यूशन टीचर, भोपाल रेलवे पुलिस ने पकड़ा
भोपाल। हैदराबाद से एक प्रेमी युगल दिल्ली के लिए रवाना हुआ। इस जोड़े में महिला की उम्र 28 वर्ष है, वहीं प्रेमी एक 14 साल का नाबालिग लड़का है। महिला, लड़के की ट्यूशन टीचर बताई जा रही है। ट्यूशन पढ़ाते समय दोनों के बीच प्यार हुआ और प्रेमी युगल कल मंगलवार को अपने घर से बिना बताए निकले थे। लड़के के परिजनों ने उसकी हैदराबाद में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी।
रिपोर्टर के अनुसार हैदराबाद जीआरपी पुलिस की सूचना पर आज बुधवार को भोपाल आरपीएफ ने प्रेमी युगल को भोपाल स्टेशन पर पकड़ा। प्रेमिका और प्रेमी, तेलंगाना एक्सप्रेस में बैठकर दिल्ली जा रहे थे। आरपीएफ ने सूचना के आधार पर दोनों को भोपाल स्टेशन पर उतारा।
प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई कि 28 वर्षीय महिला सबा 14 वर्षीय नाबालिग लड़के की ट्यूशन टीचर है। इसी दौरान दोनों के बीच प्यार हुआ। प्यार के चलते दोनों कल मंगलवार को तेलंगाना एक्सप्रेस में बैठकर दिल्ली जा रहे थे।
नाबालिग लड़के के परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट हैदराबाद में दर्ज करवाई थी। जीआरपी हैदराबाद को सूचना मिली थी कि दोनों प्रेमी युगल तेलंगाना एक्सप्रेस में हैदराबाद से बैठे थे।
भोपाल आरपीएफ को प्रेमी युगल की सूचना लगने पर दोनों को भोपाल स्टेशन पर उतारा गया। बाद में दोनों के परिजनों को सूचना दी गई। परिजन अपने—अपने लोगों को वापस ले जाने के लिए हैदराबाद से रवाना हुए हैं।