मालाड रेलवे स्थानक से कुरार गांव को जाने वाली सब्बे व पश्चिम एक्सप्रेस हाईवे मार्ग के नीचे फ्री यू काम प्रगति पर
मालाड रेलवे स्थानक से कुरार गांव को जाने वाली सब्बे व पश्चिम एक्सप्रेस हाईवे मार्ग के नीचे फ्री यू काम प्रगति पर
(जितेंद्र शर्मा)
मुंबई। मालाड रेलवे स्थानक से कुरार गांव को जाने वाले सब्बे व पश्चिम एक्सप्रेस हाईवे मार्ग के नीचे फ्री यू का काम प्रगति पर है। चौरस्ता, स्वतंत्र पादचारी मार्ग व भारी वाहनों को सहज रूप से आने-जाने के लिए सब्बे (भुयारी मार्ग) का निर्माण कार्य किए जाने की वजह से कुरार गांव से मालाड स्टेशन के लिए प्रवास अब सुलभ होगा। दिंडोशी विधानसभा से मालाड स्टेशन तक कुरार गांव को जाने वाला पश्चिम एक्सप्रेस हाईवे के पास सब्बे (भुयारी मार्ग) का निर्माण कार्य का शुभारंभ शिवसेना नेता व सांसद गजानन कीर्तिकर के हाथों हुआ था। विभाग प्रमुख व विधायक सुनील प्रभू के अथक प्रयासों से लगभग 26 करोड़ रुपये की लागत से यह सुसज्जित निर्माण कार्य किया जा रहा है। कुरार गांव के नागरिकों को मालाड स्टेशन जाने के लिए चिंचोली के सब्बे (भुयारी मार्ग) से जाना पड़ता है। इस जगह लोकवस्ती अधिक होने की वजह से भीड़-भाड़ ज्यादा रहती है। विद्यार्थियों, ज्येष्ठ नागरिकों, लाखों नागरिकों, व अस्पताल में जाने वाले मरीजों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था। परंतु इस पार्श्वभूमि पर विधायक सुनील प्रभू ने पिछले दो साल से एमएमआरडीए के पास कागजी कार्रवाई कर सतत प्रयासरत थे, तब जाकर कुरार विलेज सब्बे (भुयारी मार्ग) का निर्माण कार्य शुरू हुआ। यह निर्माण किए जाने से लाखों कुरारवासियों को मालाड स्टेशन पर जाना सरल और सुलभ हो जायेगा। आज दिनांक 26 सितंबर को सब्बे (भुयारी मार्ग) का किए जा रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण विधायक सुनील प्रभू ने एमएमआरडीए अधिकारी सार्वजनिक बांधकाम विभाग व मनपा अधिकारियों के साथ किया । 2019 में मेट्रो स्थानक का काम पूर्ण होते ही सब्बे (भुयारी मार्ग) का काम पूर्ण हो इसके लिए कांट्रेक्टर व एमएमआरडीए अधिकारी दिन रात काम कर रहे हैं। इसके लिए जो भी मदद हो वो महानगरपालिका के अधिकारी पूरा करें यह बात विधायक सुनील प्रभू ने मनपा अधिकारियों से कही। इसी प्रकार टाइम्स ऑफ इंडिया के लिए जाने वाले वाहनों को पश्चिम एक्सप्रेस हाईवे के नीचे फ्री यू मिलाने के लिए शिवसेना नेता व सांसद गजानन कीर्तिकर के मार्गदर्शन में विधायक सुनील प्रभू सार्वजनिक बांधकाम विभाग व एमएमआरडीए प्रशासन से पत्र व्यवहार कर सतत प्रयासरत थे । सार्वजनिक बांधकाम विभाग के सचिव के पास से विशेष रूप से फ्री यू के काम के लिए कम से कम 50 लाख रुपये की व्यवस्था करके इस आर्थिक वर्ष में शुरू हो इसके लिए कागजी कार्रवाई करके फ्री यू का काम की शुरूआत एमएमआरडीए के मार्फत हुआ। तथा इस जगह पर चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण विधायक सुनील प्रभू व एमएमआरडीए प्रोजेक्ट व परिक्षण विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से दौरा कर निरीक्षण किया। इस तरह का मार्ग हो ऐसी मांग रहेजा वसाहत व टाइम्स ऑफ इंडिया के पीछे की वसाहत में रहने वाले रहवासियों की थी। और यह फ्री यू हो इसके लिए नगरसेवक रहते हुए सुनील गुजर, उप संघटक रीना सुर्वे, शाखाप्रमुख प्रभाकर राणे व शाखा संघटक त्रृचिता आरोसकर तथा नागरिकों की मांग को शिवसेना की तरफ से एमएमआरडीए प्रशासन के पास आग्रह किया गया था। यह काम लगभग दिवाली के पूर्व पूर्ण करके नागरिकों के लिए फ्री यू शुरू किया जाये, यह बात विधायक सुनील प्रभू ने एमएमआरडीए के अधिकारियों से कही। लगभग सभी काम युद्धस्तर शुरू है और फ्री यू व सुशोभीकरण का काम जल्द ही पूर्ण होगा ऐसा विश्वास अधिकारियों ने व्यक्त किया। इस मौके पर पूर्व नगरसेवक गणपति वारीसे, प्रशांत कदम, सुनिल गुजर, उपविभाग प्रमुख विष्णू सावंत, शाखाप्रमुख अशोक राणे, प्रदीप निकम, राजू घाग, एमएमआरडीए के कार्यकारी अभियंता जामदार, देठे, कनिष्ठ अभियंता शेख व साथ में मनपा के मलनिस्सारण विभाग के उप प्रमुख अभियंता गीते, इंजिनिअर, पर्जन्य जलवाहिनी विभाग के कनिष्ठ अभियंता शिंदे, पी उत्तर विभाग के सहायक अभियंता परिरक्षण अमित जाधव उपस्थित थे।