नर्मदा नदी में चलाया गया स्वच्छता जागरूकता अभियान
दैनिक हमारा मैट्रो, बड़वानी
पर्यावरण संरक्षण सप्ताह अंतर्गत एवं प्रधान जिला न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आनंद कुमार तिवारी के मार्गदर्शन में 11 जून को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अमित सिसोदिया एवं पीएलव्ही की टीम द्वारा राजघाट नर्मदा नदी के किनारे स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसके तहत घाट पर बिखरी हुई पन्नियों एवं अवशेषो को एकत्रित कर उनका विनिष्टीकरण किया गया। इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के न्यायाधीश सिसोदिया ने घाट पर आये श्रद्धालुओं को भी स्वच्छता अभियान का महत्व बताते हुये उन्हें घाट पर एवं नर्मदा नदी में किसी भी प्रकार के अवशेष एवं प्लास्टिक की पन्नियॉ नहीं डालने का आव्हान किया गया । इस दौरान न्याय विभाग से अर्जुन परमार, युसुफ अली शाह, पी.एल.व्ही रघुनाथ सेन, शैली सोंलकी, खान का भी सहरानीय योगदान रहा।