आज इन क्षेत्रों में बंद रहेगी विद्युत
बड़वानी। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के सहायक यंत्री से प्राप्त जानकारी अनुसार 04 जून शनिवार को प्रातः 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक 11 केवी आमलियापानी फीडर पर मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि इस दौरान शहर के न्यू हाउसिंग बोर्ड, डीआरपी लाईन, पानवाड़ी, दशहरा मैदान, लक्ष्मी टाकिज के पास का क्षेत्र, चांदशाह मोहल्ला, भारूड़ मोहल्ला, राधाकृष्ण कालोनी, सतपुड़ा कालोनी, कृष्णा स्टेट, पूजा स्टेट, भवानी नगर, बोहरा कम्पलेक्स, चंचल चौराहा, स्नेह नगर, बंधान रोड़, गुरूनानक नगर, गुरू शिवोम विहार, आकाश नगर, भगवान नगर, हाउसिंग कालोनी व आसपास के क्षेत्र में विद्युत सप्लाय बंद रहेगी।