नर्मदा स्नान को उमड़ी हजारों श्रद्धालुओं की भीड़
🔴 बुद्ध पूर्णिमा पर मंदिरों तक हुए अनुष्ठान, नर्मदा स्नान किया
✍️ दैनिक हमारा मैट्रो, बड़वानी
वैशाख की सोमवती बुद्ध पूर्णिमा पर सोमवार को मंदिरों में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान हुए। वहीं शहर के समीप नर्मदा तट राजघाट में सुबह व शाम के समय स्नान-पूजन दर्शन व आरती के लिए 15 हजार से अधिक श्रद्धालु पहुंचे। नर्मदा स्नान के लिए सुबह से श्रद्धालु पहुंचने लगे थे। दिनभर यह सिलसिला जारी रहा। इस दौरान विशेष स्नान पर्व का लाभ लेने के लिए दूरदराज व ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी तटों पर नजर आए। श्रद्धालुओं स्नान दान का पुण्य लाभ लिया। बता दें कि इसी दिन भगवान बुद्ध का जन्म भी हुआ था इसलिए इसे बुद्ध पूर्णिमा भी कहा जाता है। इस दिन लक्ष्मी प्राप्ति के भी अनेक उपाय किए जाते हैं और अकाल मृत्यु व रोगों से मुक्ति के लिए जलकुंभ का दान भी किया जाता रहा। कई श्रद्धालुओं के द्वारा भगवान सत्यनारायण की कथा भी कराई।