बड़वानी जिला मुख्यालय पर शुरू होगा निट परीक्षा केंद्र, राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी का प्रयास
🔴 दैनिक हमारा मैट्रो, बड़वानी
✍️ इम्तियाज खान intu
बड़वानी। राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी के अथक प्रयासों से आदिवासी बाहुल्य जिलों के गरीब छात्र-छात्राओं के लिए शिक्षा क्षेत्र में एक ओर बड़ी सौगात मिलने वाली है। डॉ. सोलंकी ने गत वर्ष एक मार्च को केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री भारत सरकार के साथ ही मप्र के चिकित्सा शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर जनजातीय बाहुल्य जिलों खरगोन, बड़वानी, धार, झाबुआ, खंडवा, बुरहानपुर और अलीराजपुर में निट परीक्षा के लिए केंद्र खोलने की मांग की थी। इसके तहत सरकार ने इस सत्र से बड़वानी, धार, खरगोन व खंडवा में निट परीक्षा केंद्र की सौगात प्राप्त हुई है। डॉ. सोलंकी ने बताया कि गरीब आदिवासी जिलों के विद्यार्थियों को अब डॉक्टर की पढ़ाई का सपना साकार हो सकेगा। क्योंकि इसके पूर्व उक्त परीक्षा इंदौर जैसे महानगरों में ही होती थी और परीक्षा में शामिल होने के लिए आवागमन व आर्थिक रूप से हमारे क्षेत्र के युवाओं को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता था। इससे विद्यार्थियों को आर्थिक, मानसिक आदि समस्याएं आती थी। अब देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में गरीब जनजातीय जिलों के युवा विद्यार्थियों का डॉक्टर बनने का सपना पूरा होगा।