दिनभर धूप-छांव के बीच होती रही छुटपुट बूंदाबांदी
बड़वानी। पश्चिमी विक्षोभ से एक बार फिर जिले में मौसम में तब्दिली आई है। शनिवार सुबह से आसमान में बादलों की मौजूदगी रही। दिनभर धूप-छांव के बीच तेज धूलभरी हवाएं चली। वहीं कुछ-कुछ देर में हल्की बंूदाबांदी होती रही। हालांकि मौसम परिवर्तन से ठंडक का असर अधिक नहीं रहा। कृषि विज्ञान केंद्र से प्राप्त जानकारी अनुसार शनिवार को अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम तापमान 12.9 डिग्री रहा। जबकि एक दिन पूर्व अधिकतम तापमान 28.4 और 11.7 डिग्री रहा था।