मिशन मंगल ने दूसरे दिन ही तोड़ दिए रिकॉर्ड, जानिये बॉक्स ऑफिस पर की कलेक्शन
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और विद्या बालन की फिल्म मिशन मंगल (Mission Mangal) बॉक्स ऑफिस पर सफलता के नए धंधे झंडे गाड़ रही हैl फिल्म में बंपर ओपनिंग के बाद दूसरे दिन शुक्रवार को 17.28 करोड रुपए का व्यापार किया हैl
गौरतलब है कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म में अब तक जितने का व्यापार किया हैl उससे दोगुना व्यापार शनिवार और रविवार को करने की आशा जताई जा रही हैl मिशन मंगल भारत द्वारा मंगल ग्रह पर भेजे गए मंगलयान की कहानी हैl इस फिल्म में नारी शक्ति का भी प्रचार किया गया हैl फिल्म को लेकर लोगों में पहले से ही बहुत अपेक्षाएं थींl
स्वतंत्रता दिवस होने के चलते इस फिल्म को लोगों ने हाथों-हाथ लिया है और यह फिल्म लोग परिवार के साथ जाकर सिनेमाघरों में देख रहे हैंl इसके चलते इस फिल्म ने अब तक इतने करोड़ की कमाई कर ली हैl यह भी कहा जा रहा है कि यह सप्ताह समाप्त होते-होते यह फिल्म 85 करोड रुपए का व्यापार कर सकती हैl
फिल्म में अक्षय कुमार ने एक वैज्ञानिक की भूमिका निभाई हैl जोकि कठिन परिस्थितियों का सामना करते हुए बड़ी सरलता से मंगल ग्रह पर यान भेजकर भारत का नाम विश्व स्तर पर ले जाते हैंl
गौरतलब है कि यह कहानी भारत द्वारा सफलता से मंगल ग्रह पर भेजे मंगलयान की कहानी हैंl इस फिल्म में भारतीय वैज्ञानिकों की कहानी को भी दर्शाया गया हैl