बस इतने रुपये में मिलेगा रोज 1.5 GB डाटा
बस इतने रुपये में मिलेगा रोज 1.5 GB डाटा
पिछले साल सितंबर महीने में जियो के मैदान में आने के बाद से टेलिकॉम सेक्टर में लगातार नए ऑफर्स की बाढ़ आ रही है। जब से रिलायंस जियो ने सस्ती दरों में 4जी डाटा देना शुरू किया है, तब से एयरटेल, आइडिया, बीएसएनएल आदि जैसी कंपनियों ने भी अपने इंटरनेट पैक के दाम कम कर दिए हैं।
हाल ही में आइडिया ने अपनी वेबसाइट पर एक नए ऑफर की जानकारी दी है। कंपनी रोजाना 1.5 जीबी 5जी डाटा दे रही है। इसकी कीमत 697 रुपये रखी गई है।
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कंपनी इस प्लान में अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल की सुविधा भी दे रही है। यह प्लान 70 दिनों के लिए है। बता दें कि कुछ दिनों पहले रिलायंस जिया ने भी दो प्लान उतारे थे। इसमें लोकल और एसटीडी कॉल्स फ्री दी गई हैं।
वहीं, एयरटेल 399 रुपये में 84 दिनों के लिए रोज एक जीबी 4जी डाटा दे रहा है। अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल्स की सुविधा भी दी गई है।
बीएसएनएल ने उतारा ये प्लान
हाल ही में बीएसएनएल ने 429 रुपये का प्लान उतारा है। इसमें कंपनी तीन महीने तक रोजा 1 जीबी डाटा और फ्री कॉल की सुविधा दे रही है। बीएसएनएल के निदेशक (सीएम) आरके मित्तल ने कहा कि डाटा और वॉयस कॉल के लिए यह प्लान उतारा गया है। यह 429 रुपये का प्लान है। इसके हिसाब से एक महीने की लागत 143 रुपये आएगी।